Udayprabhat
uttrakhand

युवक को पीटा, मुंडवाया सिर, महिला मित्र रह गई देखती

हरिद्वार: हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को मार रहे हैं। साथ ही उसके बाद उसका सिर भी मुंडवाया गया है। युवती ने ऐसे न करने की गुहार भी लगाई लेकिन वे नहीं मान रहे है।

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट किनारे बैठे युवक- युवती को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया। साथी लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद एसएसपी प्रवींद्र सिंह डोबाल ने आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है।

पीडित युवक मोहम्मद महफूज निवासी काशीपुर, उधमसिंह नगर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवक ने तहरीर मे बताया कि वह अपने महिला मित्र के साथ विष्णु घाट आया हुआ था। यहाँ कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर जमकर उसकी धुनाई की, साथ ही सिर भी मुड़वा दिया। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुद को एक हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ बता रहा है। पीड़ित युवक को एक के बाद एक थप्पड़ भी थप्पड़ मारे गए। युवती ने छुड़वाने की काफी कोशिश की, गुहार लगाई लेकिन नाइक को बुलाकर युवक का सिर मुंडवा दिया गया। इतना ही नहीं उनके साथ एक और युवक- युवती को पकड़कर अभद्र व्यवहार किया गया। बताया जा रहा है की लड़की और लड़का अलग समुदाय से हैं। लड़की बिजनौर की रहने वाली है

Leave a Comment