Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

शेरकोट श्री लक्ष्मण गंगा स्नान मेला का वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित शरदचंद शर्मा के नेतृत्व में फीता काटकर शुभारंभ कराया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरकोट में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया। गंगा स्नान मेले का भाजपा नेता एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष व स्वस्तिक गार्डन रिजॉर्ट के डायरेक्टर पंडित पंडित शरद चंद शर्मा के नेतृत्व में गंगा स्नान मेले का फीता काटकर शुभारंभ कराया गया। शेरकोट गंगा लक्ष्मण स्नान मेला का उद्घाटन करने के पश्चात पंडित शरद चंद शर्मा ने बताया कि यह गंगा स्नान मेला हमारे पूर्वजों की याद से भी पहले से ही मेले का आयोजन किया जा रहा है। हमसे पहले हमारे पिताजी भी इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आते थे। जो अब सैनी समाज के द्वारा मुझे सम्मान मिलता है। मैं सैनी समाज एवं समस्त लोगों का धन्यवाद करता हूं। मेले में आए सभी माता बहनों एवं प्यारो बच्चों का गंगा स्नान के शुभ अवसर पर बधाई देता हूं। और गंगा स्नान मेले में सभी लोग प्रेम मोहब्बत से मेले का आनन्द ले। लक्ष्मण गंगा मेला शेरकोट कमेटी के अध्यक्ष बीरबल सैनी, कोषाध्यक्ष हिरेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष बिसंबर सैनी, मंत्री शेरकोट नगर पालिका परिषद सभासद राधे सैनी, संरक्षक रामवीर सैनी, मुनेश सैनी, फूल सिंह सैनी, श्री लक्ष्मण गंगा मेला कमेटी शेरकोट सहयोगी, पिंटू सैनी, सीटू सैनी, प्रदीप कुमार यादव, रणजीत सिंह दारा, भारत सैनी, समस्त हिंदू समाज

Leave a Comment