कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में छात्रों के वोटर कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया। इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में तहसील प्रशासन ने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय मतदाता पहचान पत्र कैंप लगाया गया। एक दिवसीय मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आयोजित कैंप में कोटद्वार तहसील से आये कर्मचारी भुवनचंद कर्णपाल व संबंधित सहयोगी बी.एल.ओ. ने महाविद्यालय में पहुंचकर 59 छात्रों के नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के आवेदन पर कार्रवाई की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि अच्छे नागरिक की पहचान होती है कि वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर सरकार बनाने में अपना योगदान दे, उन्होंने कहा कि अपने योगदान देने के लिए जरूरी है कि आपके पास मतदाता पहचान पत्र हो। तहसील कोटद्वार के प्रेक्षक भुवनचंद्र कर्णपाल ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी प्रमाण पत्र होता है मतदाता समिति के संयोजक डॉक्टर अजीत सिंह एवं डॉक्टर संदीप कुमार विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र ने छात्र-छात्राओं के मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।