Udayprabhat
uttrakhand

इस सम्मान के लिए नैनीताल, हल्द्वानी की जनता व पुलिस के साथियों का हार्दिक आभार : अशोक कुमार

राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अशोक कुमार ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि मुझे नैनीताल और रूद्रपुर में तैनाती के पल फिर से याद आ गए। कार्यक्रम के दौरान कई भावुक क्षण भी आए, जिन्हें मैंने बमुशकिल काबू किया। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान मेरा उद्देश्य रहा कि अपराधियों में पुलिस का भय हो, जनता के मन में विश्वास हो व पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा प्रयास किया कि जनता के साथ मिलकर पुलिसिंग की जाए व पुलिसिंग को स्मार्ट और संवेदनशील बनाया जाए। कार्यक्रम में जनता के विचार सुनकर आभास हुआ कि पुलिस को आम आदमी के नजदीक लाने में कुछ हद तक तो कामयाबी मिली है। वहीं इसके साथ अशोक कुमार का कहना है कि वह रिटायर होने के बाद अपनी किताबें लिखने के शौक को जीवित रखेंगे।

Leave a Comment