Udayprabhat
Breaking Newsदेश

पिंजरे में कैद हुआ जलालपुर भूड़ का गुलदार

हल्दौर थाना क्षेत्र के जलालपुर भूड़ में किसान को मौत के घाट उतारने वाला नरभक्षी गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। जंगल जाने वाले किसानों ने जब गुलदार को पिंजरे में कैद देखा तो वन अधिकारियों को सूचना दी। उधर गुलदार को देखने के लिए ग्रामीण की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ।
विदित होगी बीती 20- 21 अगस्त को जंगल चारा लेने गए जलालपुर भूड निवासी किसान पिंकी और पीयूष को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था । जहां किसानों ने मृतक किसान के शव को अमहेड़ा चौक पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया था वही किसानों के प्रदर्शन को देख वन मंत्री अरुण कुमार पीड़ित किसानों को सांत्वना देने जलालपुर पहुंचे थे । उसके बाद किसान नेता राकेश टिकट ने भी जलालपुर भूड़ का दौरा कर मृतक परिवार के लोगों से भेंट की थी और जल्द ही पिंजरे बढ़वाकर गुलदार को पकड़वाने की बात कही थी । अंततः आज शातिर गुलदार वन विभाग के लगाए हुए पिंजरे में कैद हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

Leave a Comment