Udayprabhat
Uncategorized

मित्तल परिवार ने गणेश महोत्सव में कराया पूजन

मित्तल परिवार ने गणेश महोत्सव में कराया पूजन

किरतपुर

कस्बा किरतपुर में गणेश चतुर्थी महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नगर में कई स्थानों पर श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। अग्रवाल धर्मशाला में सराफा यूनियन, श्री प्राचीन मंदिर में माली समाज, झंडा मोहल्ला में गिरी समाज द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई है। जहां सुबह-शाम श्री गणेश भगवान की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है। अग्रवाल धर्मशाला में आज सुबह के मुख्य यजमान नगर के प्रमुख समाजसेवी नवनीत मित्तल व उनकी धर्मपत्नी छाया मित्तल ने विधि विधान के साथ पूजन कराया है और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। नवनीत मित्तल ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता है, जो श्रद्धालु निस्वार्थ विधि विधान के साथ श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना करता है श्री गणेश भगवान उसके सभी कष्ट दूर करते हैं।

Leave a Comment