Udayprabhat
Entertainmentuttrakhand

शेरकोट कमेटी अध्यक्ष ने शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ कराया

शरकोट नगर में गत बर्षो की भांति इस बर्ष भी सैनी समाज ने अखंड रामायण के समापन पर जग का आयोजन के उपरांत एक नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भव्य मनमोहक झांकियों आकर्षक का केंद्र रही।
शरकोट के मौहल्ला नोंधना में स्थित शिव मंदिर पर बीते शुक्रवार को 72 घंटे के अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसका समापन सोमवार को होने पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रदद के रूप में भोजन ग्रहण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर में शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा में रामदरबार,श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी,शिवतांडव आदि झांकीयो ने मनमोहलिया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन सैनी, रामगोपाल सैनी, नवनीत राजपूत, रणजीत सिंह दारा, दिनेश सैनी, वीरेंद्र सैनी, विजयपाल सैनी, आदि मौजूद रहे। शुभ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से सुभाष चंद्र बोस चौकी प्रभारी विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, रामकुमार आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा

Leave a Comment