Udayprabhat
Breaking Newsदेश

दो लाख रूपये देकर IPS बनने वाले मिथिलेश का नया ख्वाब, अब बनना चाहता है डॉक्टर

बिहार का  मिथिलेश कुमार फर्जी आईपीएस बन पुलिस की ड्रेस में घूम रहा था, अब उसने अपना नया सपना बताया है. उसने कहा है कि अब पुलिस वाला नहीं बनना है, बल्कि डॉक्टर बनना है ताकि लोगों को बचा सके. बता दें कि फर्जी आईपीएस मामले में उसके खिलाफ खैरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया जा चुका है.

बिहार में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस अधिकारी बनने वाले मिथिलेश कुमार ने अपना नया ख्वाब बताया है. उसने कहा है कि अब उसे पुलिस वाला नहीं बनना है, अब डॉक्टर बनना है. जब उससे पूछा गया कि डॉक्टर बनकर क्या करेंगे तो मिथिलेश ने कहा कि सबको बचाएंगे.

बता दें कि 19 साल का मिथिलेश कुमार लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहने वाला है आईपीएस की ड्रेस में घूमने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, उसने पुलिस को बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगने का ऑफर दिया था और इसके लिए उससे उससे दो लाख तीस हजार रूपये की मांग की गई थी, इसके लिए मिथिलेश ने अपने मामा से दो लाख रूपये लेकर मनोज सिंह को दिए ताकि उसकी नौकरी पुलिस में लग जाए।

Leave a Comment