Udayprabhat
Breaking News

चोरी के मामले में दो महिला चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*निर्माणाधीन मकान से निर्माण सामग्री चोरी करने वाली 02 महिला अभियुक्ताओ को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्ताओ के कब्जे से चोरी की गई निर्माण सामग्री हुई बरामद*

*थाना क्लेमेंटाउन*

दिनांक 24/09/2024 को वादनी श्रीमती श्वेता शर्मा पत्नी बृजेश कुमार शर्मा निवासी लेन नंबर 1 पोस्ट ऑफिस रोड थाना क्लेमेंटटाउन ने थाना क्लेमनटाउन पर एक प्रार्थना पत्र अपने निर्माणाधीन मकान से अज्ञात महिलाओं द्वारा लोहे के सरिया एवं अन्य लोहे का सामान चोरी किए जाने के सम्बन्ध मे दिया गया, जिस पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0-114/2024 धारा 305 ए BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो कुछ महिलायें निर्माणाधीन साइट से निर्माण सामग्री चोरी कर ले जाती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस द्वारा संधिक्त महिलाओं के सम्बंध में जानकारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 24-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर झील तिराहे के पास से घटना में शामिल 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अभियोग से संबंधित चोरी की गई निर्माण सामग्री बरामद की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- श्रीमती कृष्णा पत्नी सकल साहनी निवासी ग्राम बांद्रा, थाना पीहर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
हाल पता गोविंदगढ़ कावली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
(2) श्रीमती मंजू पत्नी किशोर साहनी निवासी ग्राम घोघरा, थाना सुरमा, जिला समस्तीपुर बिहार, हाल पता उपरोक्त

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-*

निर्माणाधीन मकान से चोरी किया गया लोहे का सरिया एवं अन्य लोहे का सामान

*अभियुक्त का अपराधी इतिहास*

1- मु0अ0सं0 – 114/24 धारा 305(1),317(2) बीएनएस, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून

*पुलिस टीम*
1- उ०नि० तनुज शर्मा
2- अ०उ०नि० मनोज कुमार
3- का० इदु खान
4- का० प्रमोद चंद

Leave a Comment