Udayprabhat
Entertainmentदुनियादेश

60 के दशक के इस सुपरस्टार को फॉलो करते हैं सलमान खान बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ ने ऑन कैमरा किया था कबूल

सबके चहते सलमान खान  के स्टाइल और स्वैग की चर्चा खूब होती है। भाईजान को फॉलो करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिकंदर  फिल्म एक्टर सलमान खुद 60 के दशक के एक दिग्गज कलाकार को फॉलो करते आ रहे हैं।

सलमान खान  फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिनका जिक्र सुनते ही आपके जहन में हैंडसम हंक की छवि बन जाती है। भाईजान की फिटनेस, ड्रेसिंग सेंस, हाथ में ब्रासलेट और लुक को फैंस काफी कॉपी करते नजर आते हैं। उनके चाहने वालों की तादाद इतनी है कि जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो पहला शो हमेशा हाउसफुल जाता है।

जिस सलमान खान को दुनियाभर के फैंस फॉलो करते हैं, आखिर वो किस एक्टर को पसंद करते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हैं। आइए इस बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर 9897840999

Leave a Comment