गुरुवार रात हरिद्वार में सिडकुल की एक नामी फैक्ट्री में ताबड़तोड़ फायरिंग करके 5 लोगों को घायल करने वालों बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है. घटना के बाद से ही हरिद्वार पुलिस दोनों बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. शुक्रवार सुबह बाइक सवार दोनों बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.
हरिद्वार: पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास की बताई जा रही है.
बीती शाम सिडकुल थाना क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गए थे. इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया था.
पुलिस टीमें घटना के बाद से ही बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं. इसी दौरान चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को इशारे पर बाइक सवार लोग रुके नहीं बल्कि भागने लगे. पुलिस का कहना है कि भागते समय इन लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों युवकों के पैरों में गोली जा लगी.
इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. तब पता चला कि ये दोनों युवक गुरुवार रात नामी फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करके पांच लोगों को घायल करने वाले ही हैं.