Udayprabhat
accidentBreaking Newsउत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, पुल‍िस पर अवैध वसूली का आरोप; चार पुल‍िसकर्मि‍यों पर FIR दर्ज

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल शुरू हो गया। तीन पुल‍िसकर्मि‍यों पर हत्‍या का आरोप लगाते हुए लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर द‍िया। शुक्रवार की सुबह हालात ब‍िगड़ने पर डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के साथ ठाकुरद्वारा पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशि‍श की। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर हत्या व धमकी की धारा में केस दर्ज क‍िया गया है।सिपाही अनीस और नरेश को नामजद क‍िया है।

ठाकुरद्वारा के तरब दलपतपुर गांव निवासी मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार, देर रात मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अकेला ही आ रहा था। तभी अवैध वसूली की नियत से सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया। एक किलोमीटर बाद ही उसका शव मिला।

Leave a Comment