Udayprabhat
Uncategorized

महानवमी पर विधि-विधान से की गई माँ सिद्धिदात्री की पूजा

मुरादाबाद महानगर सहित नगरीय क्षेत्र ठाकुरद्वारा, भोजपुर, काँठ एवं ग्रामीण क्षेत्र बहेड़ी ब्रह्मनान, हिमाँयुपुर, धारकनंगला, जहाँगीरपुर, मनकुआ मकसूदपुर, डिलारी, इस्लामनगर आदि में भक्तिभाव एवं पूर्ण श्रद्धा से सुख-शान्ति , समृद्धि एवं अष्टसिद्धियों अणिमा, महिमा ,गरिमा , लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व एवं वशित्व की प्राप्ति के लिए नवरात्रि के 9वें दिन माँ सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि माँ सिद्धिदात्री की अराधना करने से सिद्धियों की प्राप्ति के साथ मनुष्य जीवन-मृत्यु के चक्र से निकलकर मोक्ष को प्राप्त होता है । इस अवसर पर कन्या पूजन के लिए कन्याओं को आदर एवं सम्मान के साथ घरों में आमंत्रित किया गया । कन्याओं के चरणों को जल से धोकर उन्हें कुमकुम व सिंदूर का तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त कर हलवा, चना, सब्जी, केला एवं मिठाई आदि भोजन कराया गया। भोजन कराने के पश्चात कन्याओं के चरण स्पर्श कर उपहार देकर सप्रेम विदा किया गया ।

Leave a Comment