बुलंदशहर स्थित एक इंटर कॉलेज के बच्चों का टूर बुधवार को भीमताल घूमने के लिए आया था। बच्चे और शिक्षक भीमताल डैम में झील को लेकर जानकारी ले रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने शिक्षक को टक्कर मार दी और शिक्षक भीमताल झील में गिर गया।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित एक इंटर कॉलेज के बच्चों का टूर बुधवार को भीमताल घूमने के लिए आया था। बुधवार की सुबह 11 बजे स्कूली बच्चे और शिक्षक भीमताल डैम में झील को लेकर जानकारी ले रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने शिक्षक सुनील कुमार शर्मा को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से सुंतलन बिगड़ते ही शिक्षक भीमताल झील में गिर गया। शिक्षक के भीमताल झील में गिरते ही अन्य शिक्षकों ने हल्ला मचाकर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया।
वहीं झील में डूबते शिक्षक को देख नाव संचालक रफीक उल्ला और सलीम उल्ला ने झील में उतरकर शिक्षक को सुरक्षित बाहर निकाला। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बाइक सवार युवक और अन्य लोगों ने बदसुलूकी की। लोगों की सूचना पर पुलिस युवक को लेकर थाने पहुंची। थाने में दोनों पक्षों में आपसी समझौते को लेकर वार्ता चल रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस से तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर 9897840999