Udayprabhat
Breaking News

नैनीताल हाई कोर्ट ने किए जजों के किए बंपर तबादले

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने कई जजों के तबादले किए हैं। स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

ट्रासंफर

राहुल कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, ऋषिकेश को सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
रिंकी साहनी, सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून को प्रथम अतिरिक्त सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
सईद गुफरान, अतिरिक्त न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, देहरादून को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून
संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून प्रथम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून। संदीप सिंह भंडारी, प्रथम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून को द्वितीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून। संदीप सिंह भंडारी को सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए पहले से प्रदत्त शक्तियों को जारी रखने तथा उत्तराखंड के सभी जिलों के स्थानीय क्षेत्र से संबंधित दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 (अधिनियम संख्या ग्ग्ट, 1946) के तहत गठित विशेष पुलिस स्थापना द्वारा की गई जांच या आरोप-पत्र दाखिल करने के मामलों की सुनवाई और जांच भी करेंगे।
अनीता कुमारी, प्रथम अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग), देहरादून को द्वितीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग), देहरादून
इमरान मोहम्मद खान, अतिरिक्त न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, रुड़की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हरिद्वार
अमित कुमार, द्वितीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून को तृतीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
कपिल कुमार त्यागी, द्वितीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून को तृतीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
ममता पंत, तृतीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून को चतुर्थ अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
अनामिका, चतुर्थ अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून को 5वें अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
धर्मेंद्र शाह, पंचम अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून को 6वें अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ डिवीजन), देहरादून
साहिस्ता बानो, तृतीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून को रिक्त न्यायालय में चतुर्थ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून
सचिन कुमार, 6वें अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन), देहरादून को रिक्त न्यायालय में 7वें अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन), देहरादून

Leave a Comment