Udayprabhat
Breaking News

पैरोल जम्प कर फरार चल रहे चर्चित किडनी कांड के मुख्य अभियुक्त अमित राउत को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*Parole jumpers को ढूंढ -ढूढ़कर सलाखों के पीछे पहुँचा रही दून पुलिस*

*पैरोल जम्प कर फरार चल रहे चर्चित किडनी कांड के मुख्य अभियुक्त अमित राउत को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त स्वास्थ संबंधी कारणों के चलते मा० न्यायालय से पैरोल प्राप्त कर आया था बाहर*

*निर्धारित समयावधि में जिला कारागार में आत्मसमर्पण न कर अभियुक्त हो गया था फरार*

*अभियुक्त द्वारा पैरोल जम्प करने पर मा0 न्यायालय द्वारा जारी किये थे वारंट*

*थाना डोईवाला*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वांछित / ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में मा० न्यायालय से पैरोल पर बाहर आए चर्चित किडनी कांड के मुख्य अभियुक्त अमित राउत पुत्र पुरूषोतम राउत निवासी DLF गुडगांव, हरियाणा, जिसे मा० न्यायालय द्वारा स्वाथ्य सम्बन्धी कारणो से दिनांक 06-06-2024 से 04 सप्ताह के लिए पैरोल पर छोडा गया था, किन्तु अभियुक्त द्वारा पैरोल जम्प कर मा० न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए निधार्रित समयावधि के बाद भी जिला कारागार देहरादून में आत्मसर्म्पण नहीं गया, जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे, ओर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त द्वारा मा० न्यायालय में दिया गया पता भी गलत पाया गया, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उक्त पते पर विगत 02 साल से निवास नहीं कर रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/ पतारसी कर सर्विलांस के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी तथा दिनांक 23-09-2024 की रात्रि में अभियुक्त को देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/ वारेंटी*

अमित राउत पुत्र पुरूषोतम राउत निवासी DLF गुडगांव, हरियाणा,

*पुलिस टीम :-*

01- नि० विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लालतप्पड
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 विनित
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- हे0कानि0 किरन कुमार, SOG देहरादून

Leave a Comment