Udayprabhat
Breaking News

देर रात रेलवे स्टेशन परिसर पर दो पक्षों में पथराव | SSP के क्विक एक्शन से काबू में हालात

देर रात रेलवे स्टेशन परिसर पर दो पक्षों में पथराव | SSP के क्विक एक्शन से काबू में हालात

 

 

देहरादून :बीती रात बदायूं उत्तर प्रदेश से आई संप्रदाय विशेष की युवती हिंदू युवक के साथ रेलवे स्टेशन पर घूमती पाई गई जो कि दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे

आरपीएफ को संदिग्धता प्रतीत होने पर उनके द्वारा पूछताछ में युवक व युक्ति द्वारा सही जवाब में देने के कारण दोनों को आफ कार्यालय में बैठाया गया| पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए रेलवे पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया |इसी बीच दो समुदायों के लोग वहां पर एकत्र होने शुरू हो गए मामले को तूल देने के लिए कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए एसएसपी अजय सिंह देर रात से मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोक लिया| पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तीतर भीतर कर भारी पुलिस बल तैनात किया|

लड़की पक्ष के घरवालों से संपर्क करने पर पता चला की लड़की अपने घर से एक दिन पूर्व बिना बताए देहरादून आई है जिसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है लड़की के परिवार जनों को सूचना मिलने पर लड़की के परिजन और अप पुलिस देहरादून के लिए रवाना हो गई

घटना अलग-अलग संप्रदाय से होने के कारण कुछ व्यक्ति द्वारा माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई जबकि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी देहरादून ने पूरे क्षेत्र में देर रात तक गस्त की| एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में कोतवाली नगर देहरादून में संगीत धाराओं के साथ क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पुलिस द्वारा घटना की सीसीटीवी फुटेज में वीडियो प्राप्त किया जा रहे हैं आपसी सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ संगीत धाराओं के 7 क्रिमिनल लॉ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| एसपी ने बताया किसी भी कीमत पर शहर का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा| तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा|

Leave a Comment