Udayprabhat
Breaking News

शांति भंग करने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

 

*सार्वजनिक स्थान पर झगडा कर लोक शान्ति भंग करने वालो को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ*

 

*लोक शांति भंग करने वाले 05 अभियुक्तों (04 पुरूष व 01 महिला) को किया गिरफ्तार ।*

 

*कोतवाली डोईवाला:-*

 

दिनांक 17-09-2024 को गस्त/पट्रोलिंग के दौरान डोईवाला पुलिस को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती डोईवाला पर कुछ व्यक्तियों द्वारा आपस मे लडाई झगडा व शोर-शराबा/हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लडाई-झगडा कर रहे थे तथा एक दूसरे के साथ मार-पीट करने पर उतारू थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वो नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर आपस में लडाई झगडा करने लगे, जिससे मौके पर लोकशान्ति भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

1- भरत लाल पुत्र श्री राम, निवासी – गैस गोदाम के पीछे राजीवनगर डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र-27 वर्ष

2- सुमित ठाकुर पुत्र श्री हरीश चन्द्र निवासी उपरोक्त, उम्र-17 वर्ष,

3- मोहित पुत्र श्री पदम सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र-24 वर्ष,

4- श्रीमति पिंकी पत्नी बबलू चौहान उम्र-35 वर्ष निवासी – उपरोक्त

5- मिथुन ठाकुर पुत्र रामजी लाल

समस्त निवासी – केशवपुरी राजीवनगर, कोतवाली डोईवाला, देहरादून उम्र-20 वर्ष।

Leave a Comment