Udayprabhat
Breaking Newsदेश

बड़ा हादसा : फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 15 मजदूरो की मौत

न्यूज डेस्क| गुजरात(Gujarat) के सूरत(Surat) में एक ट्रक के फुटपाथ पर चढ़ जाने से 15 लोग अपनी जान गंवां बैठे जबकि 6 लोग घायल हो गए. सभा लोग राजस्थान(Rajasthan) के बताए जा रहे हैं जो सूरत में मजदूरी करते थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार सभी मजदूर फुटपाथ सो रहे थे जब एक ट्रैक्टर(Tractor) से टकराने के बाद ट्रक उनके ऊपर बैलेंस खोकर चढ़ गया. घटना के तुरंत बाद घायलों को हॉस्पिटल(Hospital) पहुंचाया गया. सभी घायलों का एक लोकल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. घटना का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष(PM Relief Fund) से मृतकों के परिवार को दो लाख का मुआवजा देने की बात कही, घायलों को पचास हजार रुपये की राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी.

Leave a Comment