न्यूज डेस्क| ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण (Summer Capitol Gairsain) में साल 2021 के बजट सत्र (Budget Session) की आज से शुरुआत हो गई है. शुरुआत के दिन राज्यपाल (Governor) के भाषण के दौरान विपक्ष (Opposition) ने हंगामा खड़ा कर दिया.
विपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी का मुद्दा सबसे गंभीर है. साथ ही विपक्ष ने कहा कि उनको राज्यपाल के अभिभाषण की कॉपी भी समय से उपलब्ध करानी चाहिए थी. विपक्ष ने इस मुद्दे पर हंगामा करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य( Governor Baby rani Maurya) के अभिभाषण का विरोध किया और सदन से वॉकआउट कर दिया. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
http://udayprabhat.co.in/covid-update-pm-narendra-modi-received-corona-vaccine-dose-today/