दो भागों में बनी इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को उत्तराखंड (Uttarakhand) की प्राकृतिक सुंदरता (Natural Sceneries) और राज्य के झीलों पहाड़ों व जंगलों से परिचित होने का मौका मिलेगा। बीते सालों में उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बाॅलीवुड फिल्मों (Bollywood films) की शूटिंग से उत्तराखण्ड फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म डेस्टनेशन (Film Destination) बना हुआ है। ऐसे में एक बार फिर डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) पर दिखाई जाने वाली फिल्म के जरिए देश-विदेश के लोग उत्तराखण्ड की सुंदरता से रूबरू होंगे। इसके साथ ही हजारों साल पहले भारतीय ऋषियों (Indian Sages) द्वारा पाया गया योग (Yoga) की शुरूआत वास्तव में उत्तराखण्ड से होने का पता लगता है।
- डिस्कवरी चैनल की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म में दिखेगा उत्तराखंड का रोमांच
- डिस्कवरी चैनल अपनी नई डाक्यूमेन्ट्री ‘’एक्सप्लोर उत्तराखंड” एडवेंचर टूरिज्म 21 फरवरी को सांय 7 बजे करेगा प्रसारित
देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से रियल लाइफ एंटरटेनमेंट चैनल डिस्कवरी (Discovery Channel) ‘’एक्सप्लोर उत्तराखंड’’(Explore Uttarakhand) हेल्थ एण्ड वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म विषय पर एक नई डाक्यूमेन्ट्री फिल्म (Documentary Film) प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 20 फरवरी से डिस्कवरी चैनल पर फिल्म में साहसिक खेलों से उत्तराखंड में मिलने वाले रोमांच को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इस खास कार्यक्रम में दर्शकों को उत्तराखंड की सुंदरता के साथ आश्चर्यजनक दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। प्रीमियर (Premier) के लिए तैयार होने वाली फिल्म आध्यात्मिक योग स्थलों और रोमांच से भरे साहसिक खेलों (Adventyure Sports) की खोज करती है।
सीमा पर जवानों ने कहा – ‘ये हम हैं, ये हमारी गन है और…’ लोगों ने बताया “बेस्ट” | UdayPrabhat
एडवेंचर टूरिज्म (Adventure Tourism) पर बनी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म 20 फरवरी को डिस्कवरी एसडी (Discovery SD), डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड (HD World), टीएलसी (TLC) (एसडी और एचडी वर्ल्ड) पर 7 बजे और डी तमिल (D Tamil) व टर्बो आईएनडी (Turbo IND) में सांय 8 बजे प्रसारित किया जायेगा। वहीं योगा व वेलनेस (Yoga and Welness) पर बनी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म 21 फरवरी को डिस्कवरी एसडी, डिस्कवरी एचडी वल्र्ड में सांय 7 बजे और डी तमिल में 8 बजे प्रसारित किया जायेगा। इन दोनों फिल्मों का पुनः प्रसारण उपरोक्त चैनलों में 27 व 28 फरवरी को किया जायेगा।
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी, किया इतना भयंकर अपराध | UdayPrabhat
उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Tourism Minister Satpal Maharaj) ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, उत्तराखंड के आर्थिक विकास के लिए पर्यटन मुख्य स्रोत है। यहां चारधाम (Chardham) समेत कैलाश (Kailash), हरिद्वार (Haridwar), हेमकुंड (Hemkund) जैसे कई धर्मस्थल हैं। ऐसे में डिस्कवरी चैनल के खास कार्यक्रम से देश-विदेश के लोग उत्तराखंड की सुंदरता से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने कहा – “डिस्कवरी चैनल पर एक्सप्लोर उत्तराखंड के माध्यम से हम विनम्रतापूर्वक आपका इस दिव्य आनंदमय और शानदार राज्य में स्वागत करते हैं।”
25 दिनों से ग्रामीण कर रहे अनशन, खोद रहे सड़क, 19 गावों का समर्थन… अब तो जागो सरकार | UdayPrabhat
पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए पहले पति ने किए अप्राकृृतिक कुकर्म, फिर जेठ ने किया रेप | UdayPrabhat