Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराज्य

Chardham Yatra 2021: देवस्थानम बोर्ड ने शुरू किया चारधाम यात्रा के लिए होमवर्क, ऐसी हो रही तैयारियां

  • चारधाम यात्रा वर्ष 2021 के लिये तैयारियाँ शुरू 
  • पिछले वर्ष यात्रियों में कोरोना संक्रमण के भय के बावजूद सुरक्षित चारधाम यात्रा आयोजित हुई थी

देहरादून| देवस्थानम बोर्ड ( Devsthanam Board) ने चारधाम यात्रा 2021 (Chardham Yatra 2021 ) की तैयारियों का होमवर्क शुरू कर दिया है. गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिये हैं. 

Flood Update : धौली गंगा में बाढ़ के बाद बचाव कार्य जारी, जानें सभी अपडेट

इसी संदर्भ में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह  ने मंगलवार को  बदरीनाथ धाम पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया और शीतकालीन सुरक्षा में तैनात जवानों से मिलकर उनका हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दुरुस्त है तथा धाम में बर्फ आंशिक रूप से मौजूद है. धाम में स्थिति सामान्य एवं सुरक्षित है.

देवस्थानम बोर्ड के  मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड का एक दल स्थलीय निरीक्षण हेतु जल्द श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगा.

 

http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-tragedy-galcier-burst-top-story-it-could-have-been-another-kedarnath-tragedy-if-happened-in-night-said-tourism-minister-satpal-maharj/

Leave a Comment