Udayprabhat
Breaking Newsधर्मसुर्खियां

चारधाम यात्रा : जानिए इस साल कब खुलेंगे चारों धामों के कपाट

 

  • चारधाम कपाट खुलने की तिथियां घोषित होंगी
  • श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेन्द्र नगर राजदरबार में तय होगी
  • श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 11 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी
  • श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम परंपरागत रुप से प्रत्येक यात्राकाल में अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं

देहरादून। श्री बदरीनाथ(Badrinath) धाम के कपाट खुलने की तारीख बसंत पंचमी 16 फरवरी, मंगलवार को पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से नरेन्द्र नगर(Narendra Nagar) स्थित राजदरबार में तय होगी। प्रात: 9.30 बजे से राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने हेतु समारोह शुरू होगा। इसी दिन गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का भी दिन निश्चित हो जायेगा।
श्री केदारनाथ(Kedarnath) धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ(Onkareshwar Temple Ukhimath) में 11 मार्च बृहस्पतिवार शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री(Gangotri and Yamunotri) धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है। तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखवा में श्री गंगोत्री धाम तथा शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना(Yamuna) जयंती पर श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है।

गाडू घड़ा(तेल कलश) श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ एवं योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर में पूजा अर्चना के बाद 15 फरवरी शाम को देवस्थानम बोर्ड के चंद्रभागा स्थित धर्मशाला में पहुंचेगा। तथा 16 फरवरी को प्रात: राजदरबार के सुपुर्द किया जायेगा इसी पवित्र घड़े में बाद में समारोह पूर्वक तिलों का तेल भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु कपाट खुलने के अवसर पर डिमरी पुजारियों द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचाया जायेगा।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होते ही चारधाम यात्रा की तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू की जायेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विगत दिनों से चारों धामों में बर्फ पिघलने लगी थी लेकिन मौसम सर्द होने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फवारी हो रही है उम्मीद की जा सकती है कि यात्रा शुरू होने तक बर्फ मौजूद रह सकती है।

 

http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-police-and-stf-arrest-wanted-criminal-from-tamilnadu/

 

Leave a Comment