Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराज्यसुर्खियां

मैदानी इलाकों में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, शीत लहर का जारी हुआ अलर्ट

देहरादून| उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र(IMD) के अनुसार हरिद्वार(Haridwar) व ऊधमसिंहनगर में शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं, देहरादून(Dehradun) में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. मौसम केंद्र के अनुसार मैदानी इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया रह सकता है.

देहरादून में अधिकतम 19 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान(Temperature) रहने की संभावना है. आज दिनभर धूप खिली रही. अधिकतम 19.5 व न्यूनतम 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम आए दिन करवट ले रहा है. एक दिन धूप निकलने के बाद कोहरा छा जा रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और लोग ठंड से परेशान रहे.
वहीं पहाड़ों की बात करें तो केदारनाथ मंदिर परिसर में लगभग पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. केदारनाथ(Kedarnath) में मंदिर परिसर से लेकर भैरव नाथ मंदिर(Bhairav Nath Temple), ध्यान गुफा सहित संपूर्ण क्षेत्र बर्फ से लकदक है. सभी रास्ते व पुनर्निर्माण कार्य स्थल भी बर्फ(Snow) से ढके हुए हैं. पैदल मार्ग पर भारी बर्फ जमीं होने से इस सप्ताह भीमबली में तैनात पुलिस टीम भी केदारनाथ का निरीक्षण नहीं कर पाई. इधर, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि टीम द्वारा बताया गया कि भीमबली से केदारनाथ तक पांच से छह फीट बर्फ जमी हुई है.

Leave a Comment