Udayprabhat
Breaking Newsदेहरादून

Dehradun – डीएम बंसल के सख्त निर्देश, शहर के इन चौराहों पर नहीं होगा धरना प्रदर्शन

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल एक्शन मोड में है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी ने दून के छह प्रमुख मार्गों पर धरना-प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा और रैली आदि को प्रतिबंधित कर दिया है। इस प्रकार के आयोजनों के लिए नया रूट-स्थल निर्धारित किया गया है। इसी रूट से होकर संगठन अपने जुलूस, शोभायात्रा व रैली आदि निकाल सकेंगे। नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि शहर में आए दिन शहर में प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा और रैली आदि का आयोजन किया जाता है। इस कारण शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शहर के प्रमुख छह चौराहों पर नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थलों, मार्गाें पर इस प्रकार के आयोजन पर रोक लगाई गई है।

यहां नहीं कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन

घंटाघर, गांधी पार्क, एस्लेहॉल चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, बुद्धा चौक

नया रूट 1– सचिवालय कूच

सचिवालय कूच के आयोजन में जनसमूह को परेड ग्राउंड परिसर के बाहर डूंगाहाउस के पास एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद कनक चौक होते हुए पैसिफिक तिराहा से आगे बढ़ाकर आयकर तिराहे पर ले जाया जाएगा।

नया रूट 2- सीएम आवास कूच

परेड ग्राउंड से राजभवन-सीएम आवास कूच करने पर जनसमूह को पैसिफिक तिराहे पर रोका जाएगा।

पारंपरिक शोभा यात्राओं, धार्मिक जुलूसों के लिए विशेष परिस्थितियों में समय, मार्ग और संख्या के निर्धारण करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात प्रशासन के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार कर लागू की जाएगी।

बिना अनुमति कटिंग पर मुकदमा

शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह कैनाल रोड मोटर मार्ग में बिना अनुमति के रोड कटिंग की गई है। बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर एसके गुप्ता एंड कंपनी के ठेकेदार रिलायंस जियो पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Comment