Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराज्यसुर्खियां

उत्तराखंड रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के घपले में नप गए 5 अधिकारी, MD ने किए निलंबित

न्यूज डेस्क| उत्तराखंड रोडवेज ( Uttarakhand Roadways ) के बस ड्राइवर (Driver) और कंडक्टर (Conducter) का घपला निगम के अधिकारियों पर भारी पढ़ गया. दरअसल  चार दिन पहले दिल्ली-रामनगर रूट की एक रोडवेज बस में चेकिंग के दौरान 35 यात्री बिना टिकट मिले. इनमें से कुछ यात्रियों को कंडक्टर ने फर्जी टिकट दिए थे.

ये भी पढ़ें – Valentine’s Day के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल समेत हिंदु संगठनों ने देहरादून के लिए बनाया रोड-मैप | UdayPrabhat

मामले पर कार्रवाई करते हुए परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान (Managing Director) ने तीन यातायात निरीक्षक और दो यातायात अधीक्षकों को निलंबित कर दिया. सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी नोटिस (Notice) जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें – Video : धौली गंगा में बाढ़ के बाद बचाव कार्य जारी, जानें सभी अपडेट | UdayPrabhat

बस पर तैनात विशेष श्रेणी कंडक्टर गौरव रघुवंशी और ड्राइवर अरविंद कुमार को बस से ऑफ रोड (Off Road) कर सेवा से हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए.

http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-tragedy-cm-rawat-signed-proposal-to-dispalce-these-disaster-hit-villages/

Leave a Comment