नगीना बार एसोसिएशन ने कासगंज में हुई अधिवक्ता की हत्या की घटना के विरोध में मोन जुलुस निकालकर चक्का जाम कर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी नगीना को ज्ञापन सौपा
नगीना बार ने कासगंज बार की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण व हत्या की घटना के विरोध मे मौन जुलूस निकालकर व सांकेतिक चक्का जाम कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी नगीना को दिया और दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कासगंज बार एसोसिएशन की अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अदालत के बाहर से अपहरण किया गया था जिनका शव एक नहर से बरामद हुआ था इस घटना से अधिवक्ता समाज आक्रोशित है। इस घटना को लेकर विरोधस्वरूप बार एसोसिएशन नगीना ने अध्यक्ष दीपक कुमार बिश्नोई एडवोकेट व महासचिव फरीद अहमद खान एडवोकेट के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर से गांधी मूर्ति मार्ग होते हुए एसडीएम कोर्ट तक मौन जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नगीना मांगेराम सिंह को दिया। ज्ञापन मे कहा गया है कि स्व. मोहिनी तोमर के साथ घटित घटना बहुत ह्रदय विदारक है जिसकी बार एसोसिएशन नगीना कड़े शब्दों मे निंदा करती है। ज्ञापन मे कहा गया कि मजलूमो को इन्साफ़ दिलाने वाला अधिवक्ता समाज खुद मजलूम बना हुआ है और अधिवक्ताओं के साथ आयें दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं की वजह से अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। कासगंज की महिला अधिवक्ता स्व. मोहिनी तोमर के साथ हुई घटना से अधिवक्ता समाज बहुत आहत व आक्रोशित है। बार एसोसिएशन नगीना ने स्व. मोहिनी तोमर के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व मृतक अधिवक्ता के आश्रित को पचास लाख रुपये की अर्थिक सहायता प्रदान करने व अधिवक्ता सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक कुमार बिश्नोई, महासचिव फरीद अहमद खान, मौ.शाकिर ,शादाब अंसारी, मौ.शादमांन ,सफिया जैदी, प्रशांत गहलौत,, वसीम वारसी,एडवोकेट आदि अधिवक्ता शामिल रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के बाहर मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए मानव श्रंखला बनाकर रोड जाम भी किया
previous post