Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइमदेहरादून

पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, पूर्व में पति भी जा चुका जेल

ऋषिकेश में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं महिला का पति भी पूर्व में नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.
ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने एक महिला को स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. महिला का पति भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. पूछताछ में महिला ने कहा कि पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है. आर्थिक तंगी के चलते वो इस कारोबार में उतरी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
पुलिस टीम द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गृहणी है. पूर्व में पति तीन बार गांजा बेचने व शराब बेचने के अपराध में जेल जा चुका है. पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है.
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर कुछ रुपये कमाने के लालच में वो स्मैक डोईवाला मे किसी व्यक्ति से खरीद कर लाई थी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बता दें कि एसएसपी देहरादून के द्वारा जब से ऋषिकेश के पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उस दिन के बाद से लगातार पुलिस के द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा है कि अगर नशे का कारोबार बढ़ता हुआ नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment