- STF उत्तराखण्ड एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स(Army Intelligence) की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी तरीके से सेना के दस्तावेज बना कर विदेश में नौकनी दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- एसटीएफ ने तीन लोगों को सेना के फर्जी कार्ड मामले में किया गिरफ्तार
देहरादून| स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड ने देर रात तीन व्यक्तियों को आर्मी के फर्ज़ी कार्ड मामले में गिरफ्तार किया है. राजधानी देहरादून में आर्मी के फर्जी कार्ड(fake ID card) बनाने का यह नया मामला है. मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है. देर रात चली कार्रवाई में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूत्रों द्वारा गोपनीय सूचना मिली थी कि एक्स आर्मी पर्सनल(Ex army personal) के फर्ज़ी कार्ड लेकर देहरादून में रैकेट चल रहा है. इन लोगों ने 100 से ज्यादा लोग विदेश खासकर अफगानिस्तान(Afghanistan) आदि जगहों पर नौकरी के लिए भेजे हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने सैकड़ों फ़र्ज़ी कार्ड और सैन्य अधिकारियों की फ़र्ज़ी मोहरें बरामद की हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों से एसटीएफ आर्मी इंटेलिजेंस के साथ मिलकर पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ को इनपुट मिला था कि देहरादून में कुछ लोग सेना से सम्बन्धित दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कर लोगों को विदेश भेज रहे हैं तथा उन्हें फर्जी तरीके नौकरियाँ दिलवा कर अवैध धन अर्जित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर प्रभारी एसटीएफ द्वारा निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में उप निरीक्षक यादवेन्द्र बाजवा एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. एसटीएफ और आर्मी इन्टेलीजेन्स कई दिनों से इस मामले में सबूत इकट्ठे कर रही थी.
http://udayprabhat.co.in/hindi-news-breaking-fire-breaks-out-in-coronavirus-vaccine-manufacturer-serum-institute-of-india/
गिरफ्तार किये गये गये तीनों अभियुक्तो से पूछ-ताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि, उनके द्वारा लागों को सेना का रिटार्यड व्यक्ति बनाकर व्यक्तियों के सेना के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनको अफगानिस्तान, पाकिस्तान(Pakistan), दुबई(Dubai) व इराक(Iraq) आदि देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती थी. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रघुवीर सिंह पाल सेना का रिटार्यड व्यक्ति है तथा ग्राम जोहड़ी का वर्ष 2008 से 2013 तक उप प्रधान भी रह चुका है. पूछ-ताछ में कुछ Placement Agencies के नाम भी प्रकाश में आई हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है.
http://udayprabhat.co.in/hindi-news-pm-modi-will-get-coronavirus-vaccine-in-second-phase-of-vaccination/