Udayprabhat
Breaking Newsक्राइमदेश

वन तस्करो के हौसले बुलंद कि वन कर्मियों पर गोलिया दाग दी। रेंजर सहित चार वनकर्मी घायल रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती

रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग, थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज में घटित हुई है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि आधा दर्जन से ज़्यादा वन तस्कर सागौन के पेड़ काटने पहुंचे है। वन विभाग के तेजतर्रार रेंजर रूप नारायण गौतम का कहना है कि पेड़ काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान रेंजर रूप नारायण गौतम, फॉरेस्टर कमल सिंह तथा शुभम शर्मा तस्करों की तरफ से की गई फायरिंग में छर्रे लगने से घायल हो गए। इस बीच वन क्षेत्राधिकार रूप नारायण गौतम ने इसकी सूचना तुरंत उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव को दी। इसके बाद वन विभाग की एसओजी टीम ने वहां पहुंचकर वन तस्करों को घेरने का प्रयास किया। अपने को घिरा देखकर वन तस्कर तुरंत मौके का फायदा उठाकर फायर करते हुए जंगल से फरार हो गए।

 

आपको बतादे कि उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव ने बताया कि एक माह पूर्व में भी यह वन तस्करों से वन विभाग का आमना-सामना हुआ था जिनकी तहरीर दी गई थी उन्होंने बताया कि इस घटना में सगत सिंह उर्फ संगी तथा कुलदीप गैंग के साथ आमना सामना हुआ था। वन विभाग लगातार इनकी तालाश में था। लेकिन आज एक बार फिर यहां तस्करों के साथ आमना सामना हुआ है।

आपको बतादे कि फिलहाल अभी वन कर्मियों का रुद्रपुर में इलाज चल रहा है, डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है की खतरे से बाहर है, वन विभाग द्वारा इन वन तस्करों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

इस घटना की सूचना मिलते ही नये एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और तस्करो को पकड़ने के सख्त निर्देश दिये।

Leave a Comment