Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराज्यसुर्खियां

बजट सत्र : पहले दिन गैरसेण में खूब कटा बवाल, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

जोध सिंह रावत

गैरसेंण| बजट सत्र (budget Session) की शुरुआत से ही आने वाले दिनों की तस्वीर दिखाई दे रही है. ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज जमकर हंगामा हुआ. महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस (Police) ने दिवालीखाल बैरियर पर रोक दिया. इससे पूर्व दुक्मत्तासेंण बैरियर से किसी प्रकार जोर जबरदस्ती कर विधानसभा मार्ग स्थित मुख्य बैरियर पर पहुंचे कांग्रेसियों ओर पुलिस के बीच खूब धक्का मुक्की हुई. विरोध के बीच पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को वाहनों में भर कर अस्थाई जेल मेहलचौरी भेज दिया गया.

पुलिस को करना पड़ा वाटर कैनन का इस्तेमाल 

दूसरी ओर जंगल चट्टी में कांग्रेस (Congress), उक्रांद (UKD) व सड़क संघर्ष समिति घाट विकास नगर के सैकड़ों लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया किन्तु आंदोलनकारी टस से मस नहीं हुए. पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच जम कर झड़प हुई और देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोग बैरिकेट लांघ कर आगे बढ़ गए. सरकार विरोधी नारों के साथ विधान सभा की ओर बढ़ गए.

 

देहरादून में 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में अदालत ने सुनाई नाईजिरियन नागरिक को सजा

http://udayprabhat.co.in/dehradun-police-runs-operration-mukti-drive/

Leave a Comment