Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइमराज्यसुर्खियां

उत्तराखंड टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही, 6 लेपर्ड की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • बरामद 6 खालो की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब पचास लाख
  • तस्करों के संबंध नेपाल से होने की जानकारी
  • एक लेपर्ड की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 लाख रुपये

न्यूज डेस्क| उत्तराखंड टास्क फोर्स (Uttarakhand) की देर रात्रि गंगोलीहाट फारेस्ट रेंज (Gangolihat forest range) में वन्य जीव तस्करों पर कार्यवाही में लेपर्ड (leopard) की 6 खाल व अंगों की बरामदगी की गई है. राज्य में वन्यजीवों के ऊपर तस्करों का लालच कई बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. एक साथ 6 लैपर्ड की खाल मिलना तस्करों के हौसले दर्शा रहा है. बरामद 6 खालो की अंतरराष्ट्रीय कीमत (International Market)  करीब पचास लाख बताई जा रही है.

देहरादून में 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में अदालत ने सुनाई नाईजिरियन नागरिक को सजा

हालांकि वन्य जीवों की तस्करी पर नकेल लगाने में STF काफी हद तक कामयाब रही है. उत्तराखंड टास्क फोर्स ने कुछ दिन पहले भी खटीमा फारेस्ट रेंज से लेपर्ड खाल के साथ पीलीभीत के तस्कर को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह डसीला ने बताया कि वो लैपर्ड को सेराघाट के जंगलों में करंट लगाकर मारते हैं तथा फिर ऊंची कीमतों में नेपाल के वन्यजीव तस्करों को बेचते हैं. इससे पूर्व भी 2019 में गिरफ्तार अभियुक्त व उसका फरार साथी नेपाल में एक खाल बेच चुके हैं. राहुल का साथी  सोनू डोभाल जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

http://udayprabhat.co.in/cm-trivendra-singh-rawat-instigated-probe-into-the-heated-face-off-between-public-and-police/

Leave a Comment