Udayprabhat
Breaking Newsहेल्थ

उत्तराखंड पहुंचेंगी 1 लाख 13 हजार कोना वैक्सीन की डोज, 16 जनवरी से होगी टीकाकरण की शुरुआत

देहरादून| उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) कोविशील्ड(Covishield)  की डोज गुरुवार को पहुंचने की संभावना है. 16 जनवरी से प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है. उत्तराखंड को वैक्सीनेशन के लिए शुरुआत में एक लाख तेरह हजार डोज मिलेंगी. केंद्र द्वारा वैक्सीन जौलीग्रांट एयरपोर्ट(Jollygrant Airport) पर विशेष विमान से भेजी जाएंगी. कोविड वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी एवं एमडी एनएचएम सोनिका ने बताया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(Serum institute of India) से वैक्सीन की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन जिलों तक पहुंचाने का पूरा प्लान तैयार है और वाहन के साथ ही चालक और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.इसके बाद राज्य मुख्यालय में बनाए गए स्टेट सेंटर से वैक्सीन रीजनल और जिला मुख्यालयों के लिए भेजी जाएंगी.
इससे पहले 12 जनवरी को राज्य के 343 केंद्रों पर टीकाककरण का सफलतापूर्वक ड्राई रन किया गया. जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्वास्ठ विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसमें हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कार्यरत सभी हेल्थ वर्कर्स को पहले चरण में ही टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज से दोनों खुराक देने पर राज्य के 50 प्रतिशत स्वास्थ्य कृमियों को वैक्सीन दी जा सकेगी. बाकि 50 प्रतिशत के लिए फिर से वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी. कोविड वैक्सीन की दो खुराक लगनी है. दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद लगाई जाएगी.

Leave a Comment