एसएसबी ने दो लोगों को अवैध बंदूक के कारतूस के साथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ से जुटी है.
चंपावत: बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से 40 अवैध बंदूक के कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई बनबसा पुलिस द्वारा की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पकड़ा गया आरोपी भारत से नेपाल जा रहे पकड़े गए लोगों के पास से 7.65 एमएम के 40 बंदूक के कारतूस बरामद हुए हैं. एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की. इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के पास से 40 बंदूक की कारतूस बरामद किए गए.
एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है. फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के लिए एसएसबी लगातार चेकिंग अभियान चलाते रहती है. जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके. चेकिंग के दौरान कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपी हत्थे चढ़ते हैं.