Udayprabhat
Breaking Newsदेश

मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दिया माफीनामा, ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का काम शुरू

दिल्ली में ईदगाह पार्क में महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने के मामले में मुस्लिम पक्ष ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कल ही माफीनामा रजिस्ट्री में जमा करा दिया था। वहीं गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का काम शुरू हो गया था।

दिल्ली के सदर बाजार में शाही ईदगाह के सामने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने के मामले में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौारन मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि हमने कल माफीनामा रजिस्ट्री में जमा करा दिया गया है।

दरअसल, 25 अगस्त को मामले पर सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया कि वो याचिका दाखिल करने के लिए बिना शर्त माफी मांगते है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें अपना माफीनामा दाखिल करने को कहा था।

Leave a Comment