देहरादून: आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पीएम मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर जहां ओडिशा की राजदानी भुवनेश्वर के गड़कना में 26 लाख पीएम आवास घरों का उद्घाटन करेंगे, वही सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे. इधर देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुए ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम आयोजित है.
देहरादून में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उन्होंने लोगों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘उत्तराखंड की जनता की ओर से मैं पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं. उनके नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है और आगे भी करता रहेगा.’
नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. तब से समय-समय पर स्वच्छ भारत अभियान चलता है. इस बार 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम चलेगा