रुड़की। रुड़की में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय से आगे दो बाइक सवारों को एक बस ने कुचल दिया। इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। इससे एक किशोर समेत दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बस के नीचे आने से करीब 40 मीटर तक दोनों घिसटते हुए गए तो देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। बताया कि उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर
9897 840 999