Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराज्य

कहीं धूप कहीं बारिश, मौसम विभाग के अनुसार इस महीने कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ(Western disturbance) की सक्रियता कम होने लगी है. जिससे एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. गढ़वाल(Garhwal) और कुमाऊं में मौसम में बदलाव रहेगा गढ़वाल(Garhwal) क्षेत्र में जहां ऊंचाई वाले स्थानों को छोड़कर मौसम साफ रहेगा. वही कुमाऊं में बारिश और बर्फबारी की आशंका बनी हुई है.

निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी क्षेत्रों में और गढ़वाल के निचले ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. जबकि गढ़वाल की ऊंचाई वाले एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व मध्यम बारिश की आशंका है. कुमाऊं(Kumaon) के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी(Snowfall) और बारिश(Rain) के आसार बने हुए हैं। कल के बाद आगामी 10-12 दिनों तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

http://udayprabhat.co.in/chardham-yatra-uttarakhand-2021-date-to-open-the-badrinath-and-kedarnath-temple-to-be-announced-on-basant-panchami/

Leave a Comment