Udayprabhat
Entertainment

देवरा’ हिंदी से पूरी न हो सकीं उम्मीदें, ‘RRR’ के मुकाबले बस इतना रहा कलेक्शन

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में अभिनेता राम चरण के साथ मिलकर जूनियर एनटीआर ने बड़े परदे पर जो धमाल किया था, वैसी ही कुछ उम्मीद लेकर उनकी नई फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ देखने पहुंचे दर्शकों को निराशा हाथ लगी है। ये बात फिल्म के पहले दिन के हिंदी संस्करण के कलेक्शन से स्पष्ट भी होती है। फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी और इसमें इसके हिंदी संस्करण की कमाई रही थी, करीब 21 करोड़ रुपये। ‘देवरा पार्ट वन’ का हिंदी संस्करण रिलीज के पहले दिन इसके मुकाबले दहाई के अंकों में भी नहीं पहुंच पाया है।

बाहुबली’ जैसी रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्मों के वितरक अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स ने ही फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ को भी हिंदी में रिलीज किया है। फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर आखिरी सूचना मिलने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है। इसमें तेलुगु का हिस्सा 68.60 करोड़ रुपये और हिंदी का हिस्सा करीब सात करोड़ रुपये है। बाकी भारतीय भाषाओं में से किसी में भी ‘देवरा पार्ट वन’ एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी।

इसी साल जून में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से भी फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ पहले दिन काफी पीछे रही। निर्देशक नाग अश्विन की दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन व कमल हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म के तेलुगु संस्करण ने पहले दिन 65.80 करोड़ रुपये ही कमाए थे, लेकिन फिल्म के हिंदी संस्करण का कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण का कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये रहा था। यहां तक कि फिल्म ने मलयालम में भी 2.20 करोड़ रुपये कमा लिए थे

Leave a Comment