मुखबिर की सूचना से पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की बाइक समेत नगदी व पीली एवं सफेद धातु की सामग्री प्राप्त की।
बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्त रिहान उर्फ मिंजार पुत्र अनवर निवासी ग्राम एचोड़ा थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद संभल को गिरफ्तार किया जिसके पास से नगद 1350 रुपए व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई एवं उसका एक साथी अभियुक्त हाजी यूसुफ पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला जुमेरात कस्बा व थाना पाकबाड़ा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एमडीए कॉलोनी हर्बल पार्क मुरादाबाद के पास बने निर्माणधीन क्वार्टर से पीली धातु के कुछ आभूषण बरामद किए है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त रिहान ने बताया कि वह बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं को गुमराह कर अपना नाम पता हर बार अलग-अलग बताते हुए धोखाधड़ी से टैप बाजी करता है । उसके द्वारा करीब एक माह पहले नजीबाबाद में कोटद्वार रोड से एक महिला से बीपीएल कार्ड बनवाकर सिलेंडर दिलवाने का झांसा देकर उसके कुंडल ले लिए थे । लगभग 15 दिन पहले किरतपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक महिला से उसके पुत्र के एक्सीडेंट होने की झूठी सूचना देकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर लाया था और उसके कुंडल निकलवा कर पास की परचून की दुकान पर रखवा दिए थे और उस महिला को साथ ले जाकर मंडी के पास झूठ बोलकर छोड़कर चला गया था और वहां से वापस परचून की दुकान पर आकर कुंडल धोखे से ले गया था। उसके पश्चात बीते मंगलवार को ग्राम सिकंदरपुर थाना कोतवाली देहात बिजनौर से एक महिला व उसके बेटे को गैस सिलेंडर दिलाने के नाम पर झांसा देते हुए धोखाधड़ी कर टॉप्स वाली मंगलसूत्र निकलवा कर ले लिए थे और उसे महिला को बहाना बनाकर रास्ते में रोड पर छोड़ दिया था। उसके द्वारा की गई सारी घटनाओ में ठगी का सामान अपने मुरादाबाद रहने वाले साथी हाजी यूसुफ को दे दिया था तथा उसे ₹20000 ले लिए थे और बाकी का हिसाब बाद में किया जाना था। अभियुक्त हाजी यूसुफ उपरोक्त से पूछताछ पर बताया कि रेहान उर्फ मिंजार उसका साथी है जिसने ठगी के आभूषण उसके पास रखे थे तथा उसे ₹20 हजार लिए थे । रेहान उर्फ मंजर द्वारा दिए गए आभूषण को सदा कॉलोनी हर्बल पार्क मुरादाबाद के पास बने निर्माणाधीन क्वार्टर में रख देता है ताकि किसी को कोई शक ना हो। अभियुक्त रिहान उर्फ मिंजार द्वारा कारित की गई घटनाओं के संबंध में दोनों अभियुक्तों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया। दोनों अभियुक्त से बरामदगी में पीली धातु के दो जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी बाली व एक मंगलसूत्र के साथ-साथ एक सफेद धातु की पाजेब एवं 1350 रुपए नगद और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जय भगवान सिंह, उप निरीक्षक शिवकुमार,उपनिरीक्षक आशीष पुनिया, कांस्टेबल अजय ठाकुर,सोनू सहगल,कपिल कुमार व राहुल सैनी मौजूद रहे।