संवाददाता प्रदीप भंडारी
देहरादून-: कानून को मज़ाक मान यातायात नियमो की अनदेखी करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्ती से निबटने को कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में बिन हेलमेट व मनाही के बाद भी रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले एक बाइक सवार युवक व युवती का सीपीयू कर्मियों को चकमा देने के इरादे को सीपीयू कर्मियों द्वारा नाकाम करते हुए उन्हें यातायात का असल पाठ पढ़ाकर ही दम लिया।
आज गुरुवार को सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी राजपुर- मसूरी डायवर्जेंट पर यातायात नियंत्रण कर रहे थे कि इस दौरान बुलेट पर सवार एक युवक व युवती बिन हेलमेट पहने व बुलेट पर रेट्रो साइलेंसर लगाए सीपीयू उपनिरीक्षक के सामने से गए,जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी डायवर्जेंट
से नीचे दाहिने तरफ के जंगल पर मोड़ दी। सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी ने भी यातायात नियमो को मुंह चिढ़ाने वाले उक्त युवक का उक्त जंगल के आखिर तक पीछा किया और सड़क के खत्म होने पर उक्त युवक को पकड़ लिया व हेलमेट न पहनने व रेट्रो साइलेंसर का इस्तेमाल करने के खिलाफ चालान कर यातायात का उल्लंघन करने का सबक सिखाया।
(समाचार से संबंधित सुझाव एवं सामाजिक मुद्दों को मुखरता के साथ उठाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल)
प्रभारी
उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश
9897840999