पौड़ी। प्रदेश वन एंव पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत(Harak Singh Rawat) ने सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकारी समेत तमाम अपने निरीक्षण में आने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र में रुके हुए तमाम विकास कार्यों में तेजी लाने का था. मीटिंग के दौरान अधिकारियों को वन मंत्री ने निर्देश दिए कि कि कैंपा एवं जायका के माध्यम से होने वाले विकास कार्यो में तेजी लाई जाए साथ तमाम जन उपयोगी योजनाओं की भी समीक्षा की जाए.
रावत ने केंद्र से इस साल विकास के लिए होने वाले 1400 करोड़ रुपयों के बजट की स्वीकृति मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि इस बजट से जल संचय एवं समृद्धि को बढ़ावा के साथ पर्यटन, पेयजल एवं अन्य प्रकार के विकास को गति मिल सकेगा. रावत ने कहा कि लोनिवि विकास का दर्पण है, प्रकृति ने हमारे राज्य को खूबसूरत बनाया है सड़कों में सुधार लाते हुए इसे ओर अधिक सुन्दर बनाये. उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की समझौता नही होगा.