Udayprabhat
uttrakhand

AISNA उत्तराखंड के द्वारा GID रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर की गई चर्चा

देहरादून स्थित ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (AISNA) इकाई उत्तराखंड की ओर से आज (GID) रेस्टोरेंट, हरिद्वार रोड स्थित देहरादून में एक जनरल बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में AISNA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड गुरदीप सिंह टोनी की अध्यक्षता में की गई। इस जनरल बैठक में सभी सम्मानित सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी के सुझाव भी लिए गए।

इस दौरान आइसना उत्तराखंड प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रजनेश ध्यानी ने अपने सुझाव में सभी सदस्यों को कहा कि अधिक से अधिक सदस्य बनने पर जोर दिया जाए ताकि राज्य के जिलों में हम आइसना का गठन कर सके और आइसना की पहचान बन सके, साथ ही पहाड़ के पत्रकारों को संगठन की नीति नियमों से अवगत कराया जाएगा और उनकी विभिन्न समस्याओं पर हर संभव प्रयास कर लड़ाई लड़ेंगे। जल्द ही पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सूचना महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों की पीड़ा से अवगत भी कराया जाएगा। वहीं इसी के साथ बैठक में संबोधित करते हुए आइसना उत्तराखंड प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने सभी सदस्यों से कहा कि ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तराखंड के पत्रकारों पर जो विश्वास जताया है उसे विश्वास को हम हर संभव आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उनके बताएं दिशा निर्देश पर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर एकजुटता के साथ कार्य करें। साथ ही सोमपाल सिंह ने बताया कि आगामी महीना में राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड पहुंचकर जल्द ही पत्रकारों के हितों के लिए नई रणनीति घोषित करेगें ।एवं महानिदेशक सूचना उत्तराखंड को भी आइसना इकाई उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहे सौतेली व्यवहार एवं विभागीय विज्ञापनो के विषय पर चर्चा करेंगे जिस पर सूचना विभाग मुस्तादी से कार्य करें । उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2025 में आइसना उत्तराखंड इकाई एक नई सोच एवं नई दिशा नीति के साथ मिलकर कार्य करेगी। साथ ही इस संबंध में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित भी करेगी जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह टोनी जी ने कहा कि उत्तराखंड इकाई आइसना के प्रदेश के पत्रकारों को एक नई पहचान से जाना जाएगा। इस संबंध में टोनी जी ने आइसना संगठन को उत्तराखंड राज्य में नई दिशा निर्देश एवं प्रदेश में मजबूती लाने पर चर्चा की । वही, उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि एकजुट के साथ इस संगठन को प्रदेश में आगे बढ़ाया जाए । और साथ ही सभी सदस्यों को आइसना की नीति नियमों से अवगत कराया एवं एकजुट का परिचय देने पर विशेष जोर दिया। आइसना संगठन उत्तराखंड राज्य में एक अपनी अलग पहचान पत्रकारों को हितो की रक्षा के लिए के लिए जाना जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपका समर्थन एक महत्वपूर्ण अंतर ला सकता है, और हमें विश्वास है कि, साथ मिलकर, हम पत्रकारों की सुरक्षा और भारत/राज्य में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं।

वही इस बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बैठक जल्द ही जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। जिसमें आइसा की ओर अधिक संख्या बल दिखाई देगा। इस बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि एवं सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें और कई विषयों से अवगत कराया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रजनीश ध्यानी, प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, प्रदेश सचिव अफरोज खां, प्रदेश पदाधिकारी मित्र आनंद नौटियाल, प्रदेश प्रचार मंत्री अनुसूया प्रसाद पुजारी, प्रदेश प्रवक्ता जसपाल गोसाई ,अशोक रावत, इफ्तिखार अंसारी, जावेद खान, सलीम खान, अनिल आनंद, राजीव सचदेवा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment