Bageshwar By-Election Result: उत्तराखंड के बागेश्वर सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी का भी शानदार मुकाबला देखने को मिला।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनावी मैदान में उतरे थे ।
वहीं देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, झारखंड, केरल और त्रिपुरा की विधानसभा सीटें शामिल रही।