Udayprabhat
uttrakhand

मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्र ने, फ्यूंलानारायण धाम के दर्शन किए

जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)चमोली आज जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्र के द्वारा पंच केदार के कल्पेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित श्री फ्यूंलानारायण धाम के दर्शन एवं पूजा अर्चना की और उन्होंने कहा कि यह स्थान अत्यधिक रमणीक व अध्यात्म एवं पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि यह पर्यटन तीर्थन की दृष्टि से जनपद चमोली का एक डेस्टिनेशन सेंटर विकसित हो सकता है इसके विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे यहां प्रकृति के नजारे को देखकर हुए भाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि यह स्थान प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग है जहां झर ,झराते ,झरनें भिगरख्वे जलप्रपात के अलावा दूर तक पसरे हुई बुग्याल वनों का आवरण बहुत ही सुंदर है और उरगम घाटी का दृश्य बड़ा ही सुंदर लगता है। उन्होंने कहा कि घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है फ्यूंलानारायण मंदिर पहुंचने के लिए पैदल सड़क ठीक किये जानी आपकी आवश्यकता है। मूलभूत सुविधाएं विकसित किया जाए तो यहां पर्यटन तीर्थाटन बढ़ सकता है। फ्यूंलानारायण मंदिर में मुख्य विकास अधिकारी चमोली का मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह एवं पंचनामा देवता के पुजारी अब्बल सिंह पंवार, चंद्र मोहन सिंह पंवार, फ्यूंल्यांण पार्वती देवी कंडवाल, प्रताप सिंह सुभाष सिंह मंहिला मंगल दल अध्यक्षा भरकी रामादेवी ने संयुक्त रूप से मुख्य विकास चमोली को फ्यूंलानारायण भगवान की फोटो भेंट की एवं अंग वस्त्र दिए। मेला समिति भरकी भेंटा,व जनदेश के सचिव द्वारा एक ज्ञापन पत्र मुख्य विकास अधिकारी चमोली को दिया गया इसमें मंदिर के मूलभूत विकास के लिए लिखा गया। इसके अलावा स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत भी फ्यूंलानारायण धाम से शुरू किया गया इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी फ्यूंलानारायण एंड फ्रेंड्स ग्रुप के प्रताप सिंह पंवार, सुभाष सिंह रावत, मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सहित अन्य लोगों उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में फ्यूंलानारायण मंदिर से कल्पेश्वर तक जगह जगह बिखरा हुआ कूड़ा को इकट्ठा किया गया। और कल्पेश्वर में कूड़ा दान में डाला गया।

Leave a Comment