Udayprabhat
uttrakhand

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़कों पर, किया धामी सरकार का पुतला दहन

हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के वर्तमान जिला अध्यक्ष व बजरंग दल के पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन रौतला की ओर से नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म के आरोप से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें धामी सरकार का पुतला दहन किया। राजधानी देहरादून के एश्ले हॉल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और धामी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। एक के बाद एक भाजपा के नेताओं के महिला विरोधी कारनामे सामने आ रहे हैं। इतना समय बीतने के बाद भी अभी तक अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम तक सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाहिर है भाजपा सरकार के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, न राज्य की कानून व्यवस्था काम कर रही है और न लोक कल्याण के कार्यों पर सरकार का ध्यान है। लूट, डकैती, जमीनों के फर्जीवाड़े आदि की घटनाएं आये दिन हो रही हैं। वहीं डॉ. गोगी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर हर स्तर पर असंवेदनशील है। दिल्ली में देश का गर्व महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार का मामला अकारण नहीं है बल्कि ये सरकार सत्ता के मद में चूर है। भाजपा सरकार के तथाकथित डबल इंजन की सरकार का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ा है। एक तरफ भयंकर महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है दूसरी तरफ महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि हुई है। आने वाले चुनावों में महिलाएं भाजपा को सबक सिखाएंगी।

Leave a Comment