प्रदेश में साइबर हमले के कारण कई दिनों तक सरकारी कामकाज ठप पड़ गया था। लेकिन अब इसे सुचारू कर लिया गया है। लेकिन साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अब भी बंद है। इसे इतने दिनों के बाद अब भी सुचारू नहीं किया जा सका है।
साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट बंद है। हमले के एक हफ्ते के बाद इसे सुचारू नहीं किया जा सका है। वेबसाइट को सुचारू करने के लिए लगातार आईटीडीए के विशेषज्ञ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। फिलहाल युवाओं के भविष्य को देखते हुए रिजल्ट जारी करने के लिए पुराने तरीके को ही आजमाने का फैसला लिया गया है। अब पुराने तरीके से समाचारपत्रों में रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नई भर्तियों से जुड़ी हर जानकारी जैसे भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षाओं के परिणाम, एडमिट कार्ड से लेकर सिलेबस तक सब उपलब्ध होता है। लेकिन साइबर हमले के बाद से वेबसाइट आठ दिन से बंद पड़ी हुई है। ऐसे में कोई भी जानकारी युवाओं को नहीं मिल पा रही है। युवा बार-बार वेबसाइट चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो नाकाम हो रहे हैं।
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी बताते हुए कहा कि वो लगातार आईटीडीए के संपर्क में हैं। विशेषज्ञ लगातार वेबसाइट चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक वेबसाइट शुरू नहीं होती तब तक कुछ भर्तियों के रिजल्ट सामाचार के माध्यम से प्रकाशित किए जाएंगे।