Udayprabhat
uttrakhandराज्यसुर्खियां

उत्तराखंड की दीया चौधरी ने ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप जीतकर किया राज्य का नाम रोशन

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हैरिटेज स्कूल (Heritage School, North Campus) की विद्यार्थी दीया चौधरी ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन(All India Tennis Association) द्वारा दिल्ली में आयोजित अंडर-14 ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप जीतकर स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA)) द्वारा आयोजित अंडर-14 एकल टेनिस प्रतियोगिता में जो कि दिल्ली में आयोजित की गई थी एवं देश के हरियाणा (Haryana),हैदराबाद (Hyderabad), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi) आदि राज्यों के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 12 वर्षीय दीया चौधरी ने अंडर-14 प्रतियोगिता में दिल्ली की नफीसा जफर को आसानी से 7-5 ,6-2 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
दिया की इस शानदार उपलब्धि पर उसके कोच स. प्रीतम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दीया अपने खेल के प्रति समर्पित है एवं उसका भविष्य उज्जवल है।

http://udayprabhat.co.in/dgp-uttarakhand-announced-week-off-for-all-police-personal-in-all-districts/

Leave a Comment