Udayprabhat
uttrakhand

एसपी ग्रुप ऑफ कॉलेज में दीपावली मेले का आयोजन

एसपी ग्रुप ऑफ कॉलेज तिगरी हीमपुर दीपा में भव्य “दीपावली मेला” कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज चौधरी के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। जहां फ्री मेडिकल जांच, इन्वायरमेंट जागरूकता, तीर अंदाजी आदि के स्टाल सहित चाट पकोडियो व चाय के स्टाल लगाए गए। साथ ही कॉलेज प्रांगण में पधारे अतिथियों व परिजनों को छात्र छात्राओं की मेहनत दिखाते हुए उनके स्टॉल पर घुमाया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे लोगो की फर्मसी के छात्र छात्राओं ने फ्री मेडिकल जांच भी की। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांस, मेंहदी प्रतिस्पर्धा, व हस्त निर्मित वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहन नृत्य, संगीत के माध्यम से मेले की शोभा बढ़ाई। मेले के समापन में एक लकी ड्रॉ कराया गया । महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल व आकाशां बंसल एव डायरेक्टर अर्पित बंसल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी एस सी गृह विज्ञान की प्रोफेसर प्रगति राठी तथा अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर कपिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चैयरमैन संदीप बंसल, प्राचार्य नितिन ढाका, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, इरफ़ान अहमद,टिंकू भारती, सुम्बुल, राजेंद्र पाल सिंह, संगीता, रेखा कुमारी, सुहाना, इन्तिबा अनीस, शबनम, अभिषेक अग्रवाल, सोमपाल तंवर, विपिन चौधरी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment