Udayprabhat
uttrakhand

भ्रष्ट डीजीएम भाकुनी को बर्खास्त करे सरकार- मोर्चा

विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि अप्रैल 2019 को थानाध्यक्ष कोतवाली, डोईवाला द्वारा अधिशासी अभियंता पशुलोक बैराज, यूजेविएनएल विनोद भाकुनी के वाहन से 13.09 लाख रुपए नगद बरामद हुए थे एवं लाखों- करोड़ों रुपए मूल्य के जमीनों के कागजात बरामद किए गए थे,जिसके बारे में भाकुनी कोई जवाब नहीं दे पाए। उक्त मामले में 12/4/ 2019 को इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) बी व सहपठित धारा 13(2) के तहत एनसीआर पंजीकृत की गई थी। अधिशासी अभियंता, पशुलोक बैराज में रहते हुए इनके द्वारा भ्रष्टाचार के कई करनामें किए गए थे। पिन्नी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे अधिकारी को विभाग द्वारा डीजीएम, कटापत्थर बैराज की जिम्मेदारी के अतिरिक्त डीजीएम, पीसीएम, डाकपत्थर की जिम्मेदारी भी दी गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों का ही बोलबाला है तथा इमानदारों को हाशिए पर डाला गया है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जिम्मेदारी देना ईमानदार अधिकारियों के हितों से खिलवाड़ है। जब तक इनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, इनको मुख्यालय से ही संबद्ध किया जाना चाहिए। मोर्चा शीघ्र ही उक्त भ्रष्ट अधिकारी के कारनामों के खिलाफ शासन में दस्तक देगा।

Leave a Comment